Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद के कांग्रेसी विधायक ने तिरंगे के लिए दिया एक माह का वेतन

MLA-Neeraj-Sharma-Tiranga
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 Faridabad- भाजपा सरकार द्धारा चलाए जा रहे हर धर तिरंगा अभियान के तहत एनआईटी फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा ने अपना एक माह का वेतन स्वैच्छ से दिया दान, विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मै अपनी इच्छा से एक माह का वेतन दान देना चाहता हूँ और मै चाहूंगा की आप इसकी शरूवात मेरे धर से करे। लेकिन इसके साथ-2 विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को लिखे अपने पत्र में कहा की चाहे आप मुख्यमंत्री/मंत्री एंव विधायको की डिस्कनरी ग्रंाट कम करदे, लेकिन तिरंगो की खरीद फरौत ना की जाए, जिस प्रकार आज तिरंगो का व्यापार बनाया जा रहा है जैसे सरकार द्धारा राशन डिपों एंव सरकारी विभागो में काम करवाने जाओ तो, लोगो से इसकी जबरदस्ती ना की जाए।

 विधायक नीरज शर्मा ने कहा की जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी करके सभी प्राईवेट स्कूल संचालको से तिरंगा खरीदने के लिए प्रेश्र किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है क्योकि यह सिर्फ तिरंगा नही है यह हमारे देश की आन बान शान है इसके लिए हमारी माताओ बहनो ने अपने गहने तो छोडो अपने मांगल सूत्र तक दे दिए, माताओ-बहनो की गोदे उजड गई, सुहाग उजड गए और आज यह सरकार लोगो से जबरदस्ती कर रही है। विधायक नीरज शर्मा ने कहा की तिरगंो की खरीद फरौत को तुंरत रोक जाए, जैसा में अपनी इच्छा से हर धर तिरंगा के लिए एक माह का वेतन दे रहा हूँ उसी प्रकार जो देना चाहता है उससे लिया जाए, किसी प्रकार की जौर जबरदस्ती ना की जाए। जैसा सरकार अगर यह अभियान चलाना चाहती है तो अपने खर्चे पर चलाए, अगर सरकार मुफ्त राशन दे सकती है तो तिरंगा झण्डा क्यो नही।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: