Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नाम बदलकर UP में रह रहा था इनामी अपराधी, हरियाणा STF ने दबोचा

ATS-Haryana-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 चंडीगढ़-  सुमित कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ.गुरुग्राम ,  अमन कुमार (ह.पु.से.)  उप पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ अम्बाला के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक दिपेन्द्र प्रताप सिंह इंचार्ज एस.टी.एफ. यूनिट अम्बाला की टीम ने जिला यमुनानगर के अतिवांछित अपराधी  25000/- हजार रुपये के ईनामी शीशपाल पुत्र गुरमेल सिहं वासी नगला सादान थाना रादौर जिला यमुनानगर को काबू किया गया । जो मुकदमा न0 208 दिनाक 26.11.2002 धारा 302 IPC थाना इन्द्री जिला करनाल मे दिनाक 10.03.2012 को जिला जेल करनाल से पैरोल पर आया था और फरार हो गया था जो आरोपी के खिलाफ मुकदमा न0 52 दिनाक 06.05.2012 धारा 8/9 PRISION ACT 1958 थाना रादौर जिला यमुनानगर व मुकदमा न0 161 दिनाक 25.09.2015 धारा 174A IPC थाना रादौर जिला यमुनानगर दर्ज रजिस्ट्रर हुए । 

जो आरोपी उपरोक्त पिछले 10 वर्षो से फरार चल रहा था । आरोपी ने फरारी के दौरान करीब 1 साल सुलतानपुर यु0पी0 व 1 साल बरेली यु0पी0 व 8 साल गांव गैन्नी जिला बरेली यु0पी0 मे अपना नाम बदलकर शीशपाल की जगह पर महेन्द्र सिहं नाम रखकर रह रहा था । आरोपी शीशपाल को मुकदमा उपरोक्त मे आगामी कार्यवाही हेतु SHO थाना रादौर जिला यमुनानगर के हवाले किया गया है ।

टीम मैम्बर-

1. SI. रामकुमार न. 64/C.P 

2. ESI पुरषोतम लाल न. 81/JIND

3. HC  निर्मल सिहं न. 78/YNR

4. HC जगमोहन न. 899/ AMB

5. EHC रोहीत न. 262/YNR

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: