Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, हथियार फरमा सहित डेढ़ दर्जन उपकरण किया बरामद

Palwal-police-busted-arms-manufacturing-factory-recovered-one-and-a-half-dozen-equipment-including-arms-firma
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Palwal-police-busted-arms-manufacturing-factory-recovered-one-and-a-half-dozen-equipment-including-arms-firma

हरियाणा: पलवल, अपराध जांच शाखा सीआईए सेल होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह ने बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा अपराधियों एवं अवैध हथियार धारकों पर नकेल कसने के निर्देश जारी किए हुए हैं जिनके तहत दिनांक 10.07.2022 को स्टाफ में तैनात उप निरीक्षक हनीश खान के नेतृत्व में टीम ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर अवैध हथियार बरामदगी की हरियाणा में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 पिस्टल एवं 6 देसी कट्टा कुल 41 अवैध हथियार  तथा 11 मैगजीन सहित दो तस्करों 1. किलोर सिंह पुत्र कोत सिंह निवासी शाहपुरा थाना सेंधवा जिला बड़वानी मध्य प्रदेश 2.जाम सिंह पुत्र सुखपाल सिंह निवासी शाहपुरा थाना सेंधवा जिला बड़वानी मध्य प्रदेश को धर दबोचने विशेष सफलता प्राप्त की थी। 

कामयाबी का खुलासा राजेश दुग्गल पुलिस कप्तान पलवल द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से पहले किया गया था। बरामद अवैध हथियार के स्त्रोत एवंम नेटवर्क(जाल) का पता लगाने के लिये दोनों आरोपियो को 7 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर हासिल किया गया। आगे जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए होडल ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान विवेचना अधिकारी सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर मध्य प्रदेश में स्थित उनकी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भट्टी एवं अवैध हथियार फरमा बनाने के उपकरण सहित डेढ़ दर्जन औजार बरामद कर उनके हथियार तस्करी के मंसूबों पर पानी फेर दिया। 

आरोपियों की फैक्ट्री से भट्टी, मैगजीन एवं पिस्टल बनाने के अलग अलग फरमा, हथोड़ा, आरी, लोहा संडासी, रेती, तूरफान छेनी, दो लोहा पाइप, मैगजीन बनाने का फरमा, चिमटा पत्ती, पिस्टल फरमा, गोल रेती, छेनी, आरी का ब्लेड, रेगमार लोहा सुंबा, बैरल का सुंबा, लोहा चद्दर, मैगजीन का स्प्रिंग, एक भट्टी व पंखा बरामद किए गए। हथियार तस्करी के इस नेटवर्क बारे आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। रिमांड अवधि उपरांत आरोपियों को पेश अदालत किया जाएगा।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

Haryana-news

Haryana-Sps-News

india

news

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: