हरियाणा: पलवल, AVT हथीन प्रभारी उपनिरीक्षक सत्यवान ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल की अगुवाई में उनकी टीम लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफल चली हुई है। इसी कड़ी में गत दिनांक 3 जुलाई 2022 को स्टाफ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सतपाल सिंह की टीम के साथ पड़ताल जुराइम गस्त बुराका रोड़ नहर पुल हथीन मोजूद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसके पास काफी नकली नोट है।
जो उतर प्रदेस पुलिस का नकली परीचय पत्र वा वर्दी रखता ह ताकि नकली नोट आसानी से चलाये जा सके लोग उस पर सक ना करें जो अब नकली नोटों सहित वा वर्दी सहित नोटों को चलाने के लिये मोटरसाइकिल न० HR 14 Q 3873 पर गाव बुराका की तरफ जाएगा सूचना के आधार पर तुरंत नाका बन्दी शरू की गई जो कुछ देर बाद एक व्यक्ति सफेद रंग की टीसर्ट वा वर्दी वाले लाल रंग के जुते पहने हुये वा मोटरसाइकिल न० HR 14 Q 3873 पर हथीन शहर की तरफ से आता दिखाई दिया जिसने सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देख कर अपनी मोटरसाइकिल को एक दम वापिस मोड़ने लगा जिस को बमुश्किल काबू किया गया।
आरोपी की पहचान दीन मोहम्मद उर्फ दीनू पुत्र सोदान वासी बैसी जिला नुह हाल जलेबखां कालोनी हथीन जिला पलवल के रूप में हुई
आरोपी से बरामद थेला रंग सफेद की मन तलासी मे एक खाखी रंग की वर्दी पेंट सर्ट वा लाल रंग की बेल्ट मिली बेल्ट पर राजस्थान पुलिस का बेज लगा हुआ जो सर्ट के दोनों सोलडरो पर तीन-3 स्टार वा निचे कंधे पर राजस्थान पुलिस का बेज लगा वा बाएँ कंधा पर उतरप्रदेस पुलिस का लोगो लगा हुआ मिला वा आरोपी से बरामद काले रंग का पर्स में चार नोट 500 के 16 नोट 200 के 6 नोट 100 के 7 नोट 50 के कुल 6150 रुपए नकली नोट बरामद हुए वा एक उतर प्रदेस पुलिस का नकली परीचय जिसके उपर रामअवतार यादव सिविल इंस्पेक्टर लिखा हुआ वा दूसरी तरफ रामेस्वर यादव फेसलाबाद जिला बुलंद शहर लिखा हुआ जिस पर वर्दी में एक फोटो आरोपी दिन महोम्द का लगा हुआ मिला।
इसके अलावा आरोपी मोटरसाइकिल के कोई दस्तावेज पेस नही कर सका। मोटरसाइकिल न० HR 14Q 3873 मार्का हीरो, नकली रुपयों वा नकली परीचय पत्र, आधार कार्ड, वर्दी,जूतों,बेल्ट,जुराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना हथीन में मामला मुकदमा न० 256 दिनांक 03/07/2022 जुर्म 170/420/467/468/471/489B IPC थाना हाथिन जिला पलवल पंजीबद्ध किया गया। आगे जानकारी देते हुए प्रभारी AVT ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध लूट डकैती मादक पदार्थ तस्करी अवैध हथियार रखना चोरी आदि 1 दर्जन से अधिक संगीन मामले होने बारे हारियाणा, उतर प्रदेश,राजस्थान वा देहली का अपराधिक रिकार्ड है, जिनका विवरण इस प्रकार है-
(1) मु० 509 /17 जुर्म 420/504/506IPC थाना कोसी कला जिला मथुरा(PO)
(2)मु० 538 /17 जुर्म NDPS ACT थाना कोसी कला जिला मथुरा
(3)मु० 539 /17 जुर्म Ar Act थाना कोसी कला जिला मथुरा
(4)मु० 285 /17 जुर्म 323/420/506IPC थाना छाता जिला मथुरा
(5)मु० 83/99 जुर्म 394/411/34 IPC थाना कोसी टपुकड़ा राजस्थान(PO)
(6)मु० 132 /14 जुर्म 468/411/IPC&A Act थाना सपैशल सैल देहली
(7)मु० 275 /93 जुर्म 392/IPC &A Act थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद (PO)
(8)मु० 422/93 जुर्म 395/307 186/353 IPC & A Act थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद (PO)
(9) मु० 423 /93 जुर्म A Act थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद (PO)
(10)मु० 40 /14 जुर्म 379/IPC थाना महरोली देहली
(11)मु ० 170 /97 जुर्म &A Act थाना सदर गुडगाँव
(12)मु० 341 /97 जुर्म A Act थाना शहर बलबगढ फरीदाबाद।
आरोपी से अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है जिसके लिए आरोपी को को पेश अदालत कर रिमांड पर लिया जाएगा


Post A Comment:
0 comments: