Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल पुलिस के हाँथ लगा साढ़े तीन कुंतल से अधिक मादक पदार्थ, SP राजेश दुग्गल की अगुवाई में किया गया नष्ट

More-than-three-and-a-half-quintals-of-narcotic-substances-found-in-the-hands-of-Palwal-police-was-destroyed-under-the-leadership-of-SP-Rajesh-Duggal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
More-than-three-and-a-half-quintals-of-narcotic-substances-found-in-the-hands-of-Palwal-police-was-destroyed-under-the-leadership-of-SP-Rajesh-Duggal

हरियाणा: पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 23 जून 2022 को पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम कला राम चंद्रन, IPS के नेतृत्व में गठित निष्पादन कमेटी जिसमें एम रवि करण,भा0पु0से0,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,दक्षिण रेंज रेवाडी, राजेश दुग्गल, आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल एवं वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक नूह कमेटी मेंबरों के साथ-साथ इलाका पलवल के गांव जैँदापुर के मुख्य व्यक्ति  लोकेश नंबरदार एवं रघुवीर   की मौजूदगी में जिला पलवल में 5 मदो से संबंधित मादक पदार्थ मदों का सेक्टर 37 गुरुग्राम में स्थित Biotic Waste Limited कंपनी मे  निष्पादन किया गया। 

यह निष्पादन कार्य पुलिस महानिदेशक हरियाणा की अनुमति मिलने उपरांत किया गया है। निष्पादन के समय निष्पादन कमेटी अध्यक्षा पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम कला राम चंद्रन, IPS ने अपनी मौजूदगी में इलैक्ट्रोनिक कांटा से मदों का वजन चैक कराया एवं सही होने उपरांत निष्पादन कार्य अपनी निगरानी में कराया। 

गौरतलब है कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल की अगुवाई एवं कुशल मार्गदर्शन में सीआईए एवं एंटी नारकोटिक्स सेल होडल ने मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए करोड़ों रुपए की कीमत के मादक पदार्थ गांजा को नशे के 6 सौदागरों सहित बरामद कर मादक पदार्थ तस्करी के मंसूबों पर पानी फेर दिया था। आरोपियों से ट्रक में नारियल फलों के बीच छुपा कर उड़ीसा से लाया गया 1364.900 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद हुआ था जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत सवा दो करोड़ रुपए है। 

इस नेटवर्क के आरोपियों में से एक पिस्टल धारी आरोपी स्पेशल सेल साकेत दिल्ली में सहायक उप निरीक्षक पद पर तैनात शामिल था। इस संबंध में आरोपियान के खिलाफ NDPS ACT & A.ACT  की सम्बंधित धाराओ मे थाना होडल में अभियोग संख्या 108/2022 अंकित किया गया। नष्ट की गई इन पांचो  मदों में यह सबसे बड़ी मादक पदार्थ मद है। *निष्पादन की गई 5 मदों में कुल 2097.500 किलोग्राम मादक पदार्थ  गांजा था , जो मानवता के लिए बड़ा घातक एवं  हानिकारक साबित होता जिसे पलवल पुलिस ने बड़ी तत्परता एवं मुस्तैदी से बरामद कर आज नष्ट कराया है। 

निष्पादन कमेटी ने  राजेश दुग्गल पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में कार्यरत पलवल पुलिस द्वारा समस्त हरियाणा में सर्वाधिक एवं भारी मात्रा में मादक पदाथों की बरामदगी व मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने बारे सराहना की। इस निष्पादन कार्य के दौरान उपरोक्त उच्च अधिकारियों के अलावा अनिल कुमार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पलवल, डीएसपी नूह, मालखाना मोहर्र, सहायक उप निरीक्षक दयाराम सहित संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: