Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CID को चकमा और ख़ुफ़िया तंत्र को आइना दिखा जयहिंद ने किया बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन

Protest-by-Naveen-Jaihind-Against-Agnipath
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 रोहतक 17 जून-- अग्निपथ पर देश और प्रदेश में बवाल होने के साथ ही युवाओ ने सरकार की इस योजना का विरोध करना शुरू कर दिया हैं और राजनैतिक दलों ने भी सरकार की इस अग्निपथ योजना पर सवाल उठा दिए हैं अग्निपथ योजना पर नेताओ के बयान आने शरू हो गए हैं हर विपक्षी राजनैतिक दल सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उतर गया हैं और इस योजना को युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद भी भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारो के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में उतर गए हैं और सरकार की इस योजना को युवाओ ओर बेरोजगारो का जीवन बर्बाद करने वाली योजना बता दिया जिससे युवाओ ओर बेरोजगारो का जीवन ओर भविष्य पूर्णतय खत्म हो जाएगा 

जयहिंद ने बताया कि सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओ के भविष्य के साथ भद्दा मजाक किया हैं युवा केवल पैसों के लिए फ़ौज में नही जाते , बल्कि युवाओ में देश सेवा का जुनून होता हैं एक युवा फौज में जाने के लिए सुबह 3-4 बजे उठता हैं और सालों साल भर्ती की तैयारी करता हैं और भर्ती होने के लिए खूब पसीना बहाते हैं युवा फौज में नाम नमक और निशान के लिए युद्ध मे लड़ते हैं और अपने प्राणों की आहुति देश के लिए दे देते हैं

जबकि सरकार बेरोजगारो को 4 साल के लिए ठेके पर फौज में लगाना चाहती हैं जिसके बाद उन्हें फौज से निकाल दिया जाएगा अग्निपथ योजना के तहत ना तो उन्हें वो सरकारी सेवाओं का लाभ मिलेगा और ना ही पैंशन मिलेगी ओर ना ही वो सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में मिल रही हैं इसके साथ ही एक्स सर्विस मैन  कोटा भी खत्म हो जाएगा इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार को अपने इस फैसले पर पुर्नविचार करना चाहिए क्योकि भारतीय सेना की सदियो से चली आ रही मजबूत और सदृढ़ कार्य प्रणाली भी खत्म हो जाएगी ,  4 साल के लिए भर्ती हुए युवा मोर्चे पर जाने से पहले ही अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो जाएगा जिससे उसमें मोर्चे पर जाने से पहले ही नौकरी के प्रति मन मे शंकाएं हो जाएगी

--जयहिंद ने सरकार और सीआईडी को दिया चकमा,  17 जून को कर डाला भाजपा मुख्यालय का घेराव, सरकार का खुफिया तंत्र फेल

जयहिंद बार बार सरकार को चकमा दे देते रहे हैं  जयहिंद ऐसा पहले भी कई बार कर चुके हैं  नवीन जयहिंद ने पहले 18 जून को भाजपा मुख्यालय का घेराव करने की बात कही थी लेकिन जयहिंद ने आज पहले राजीव गांधी स्टेडियम पर पहुँचकर युवाओ को इक्कठा किया और फिर शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए एमडीयू रोहतक के गेट न. 2 पर रोष जताते हुए और सड़कों पर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा मुख्यालय का घेराव कर डाला जिसकी सरकार और सीआईडी को जरा भी भनक नही लगी सरकार का खुफिया तंत्र फेल नजर आया

नवीन जयहिंद ने बताया कि देश और प्रदेश में युवाओ द्वारा सड़को पर उतर कर अग्निपथ योजना का विरोध करना सरकार के सामने हैं जिस योजना को भर्ती होने वाले अग्निवीर ही स्वीकार नही कर रहे हैं तो सरकार ऐसी योजना क्यो लेकर आती हैं ऐसा लगता हैं इन योजनाओं को बनाने वाले रात को  देर तक शराब पीते हैं और सुबह नशे में ही ऐसी योजना बनाते हैं

 जयहिंद ने कहा कि मेरा मानना हैं कि इस योजना को बनाने वालों में एक भी फौजी के परिवार का सदस्य नही रहा होगा क्योकि एक फौजी के परिवार का सदस्य देश के फौजियो के लिए ऐसी योजनाएं नही बना सकता देश और प्रदेश में युवा और बेरोजगार इस अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग को लेकर सड़को पर डटे हुए हैं क्योकि सरकार की योजना युवाओ के भविष्य के लिए हानिकारक हैं जिसके चलते युवा विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है जयहिंद ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई यह योजना अग्निपथ योजना ना होकर अग्निकुंड योजना हैं जो बेरोजगार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर देगी

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: