फरीदाबाद - लगभग दो हफ्ते से पलवल में निकाय चुनाव में प्रचार कर रहे फरीदाबाद के आम आदमी पार्टी के नेताओं को राज्य सभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने झुनझुना पकड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि पलवल में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चौथे स्थान पर रहे। दो जिलों के सभी नेता उन्हें जिताने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पलवल में भाजपा के यशपाल ने 9627 वोट लेकर चुनाव जीता। निर्दलीय धीरज को 6665 वोट मिले। तीसरे नंबर पर भी निर्दलीय वीर कुमार रहे। उन्हें 6111 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के नवीन रोहिल्ला को 5126 वोट मिले।
अब आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता के निर्देश पर निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा की गई है जिसमे फरीदाबाद के किसी नेता को प्रदेश स्तर पर कोई जगह नहीं मिली है। पलवल के ॐ प्रकाश गुप्ता को इस टीम में जगह मिली है लेकिन आम आदमी पार्टी के कुछ नेता बोल रहे हैं गुप्ता होने के कारण उन्हें टीम में जगह मिली है। देखें
फरीदाबाद की बात करें तो कई पार्टियों के बड़े नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा जो लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन किसी को गुप्ता जी ने इस लायक नहीं समझा। पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना पिछले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में सभी उम्मीदवारों से अधिक वोट हासिल किया लेकिन उन्हें भी फरीदाबाद से आगे नहीं बढ़ने दिया गया।
पलवल में चौथे नंबर पर रहने के बाद अब आम आदमी पार्टी के उन सपनों को झटका लगता है जिसमे फरीदाबाद के नेता हर रोज बोलते हैं कि निगम चुनावों में सभी 45 सीटें जीतेंगे और फरीदाबाद में अपना मेयर भी बनाएंगे।
फरीदाबाद की बात करें तो जिले में आम आदमी पार्टी के ऐसे भी नेता हैं जो अन्ना आंदोलन के समय जब पार्टी बनी तबसे पार्टी में जुड़े लेकिन उन सबको नजरअंदाज किया गया। फरीदाबाद दिल्ली के करीब है जहाँ आप की सरकार है इसलिए जिले के तमाम बड़े नेता भी हाल में पार्टी से जुड़े लेकिन उन्हें पार्टी में अब भाव नहीं मिल रहा है। कई तरह की चर्चाएं ऐसे नेता ही करने लगे हैं।
Post A Comment:
0 comments: