Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अग्निपथ योजना युवाओ को बनाएगी शूटर ओर गैंगस्टर- जयहिंद

Agneepath-scheme-will-make-youth-shooter-and-gangster-Jai-Hind
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Agneepath-scheme-will-make-youth-shooter-and-gangster-Jai-Hind

चंडीगढ़: हरियाणा/रोहतक/जींद- देश मे सरकार द्वारा बनाई जा रही योजना युवाओ को रास नही आ रही पिछले काफी समय से कोरोना के चलते भारतीय फ़ौज की भर्ती प्रक्रिया बन्द पड़ी थी लेकिन अब सरकार ने नई भर्ती के नाम पर अग्निपथ योजना लागू की हैं जिससे देश और  प्रदेश में बवाल शुरू हो गया हैं 

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने  सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओ के लिए अग्निकुंड बताया जयहिंद ने कहा कि सरकार की अग्निपथ योजना युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ हैं क्योकि जब न  स्थाई नौकरी हो, न एक्स-सर्विसमैन का दर्जा,  ओर  सिर्फ चार साल का सेवाकाल हो इससे बेरोजगारो का भविष्य भी खत्म हो जाएगा | अग्निपथ योजना ने  सुबह तीन-चार बजे उठकर दौड़ने वाले जवानों के सेना में भर्ती होने के सपने चकनाचूर कर दिए  हैं

जयहिंद ने बताया कि सरकार की अग्निपथ योजना स्वयं ही अपने आप मे कई सवाल खड़े कर रही हैं जिसमे पक्की जॉब नही होने से युवाओ के मन मे शुरू से ही मन मे शंका बनी रहेगी की 4 साल बाद अग्निवीर क्या करेगे , क्या पेंशन ओर एक्स सर्विसमैन का दर्जा मिलने के साथ साथ दूसरी अन्य सुविधाएं मिलेंगी, स्थाई नौकरी नही होने के कारण 4 साल बाद युवाओ के भविष्य का क्या होगा अग्निपथ योजना में भर्ती की उम्र 21 साल हैं उन्हें किस पद पर लिया जाएगा , पिछले 2-3 साल से आर्मी भर्ती नही हुई हैं जिनकी उम्र निकल गई  उनके भविष्य का क्या होगा इसके साथ साथ एयरफोर्स में एयर मैन की भर्ती रद्द करना देश के बेरोजगारो के साथ बहुत भद्दा मजाक हैं

अग्निपथ योजना युवाओ को बनाएगी शूटर ओर गैंगस्टर- जयहिंद

नवीन जयहिंद ने बताया कि सरकार की अग्निपथ योजना अपने आप मे बड़े सवाल खड़े कर रही हैं जब युवा 4 साल की नौकरी के बाद सभी तरीके से सक्षम हो चुका होगा और फिर उसे बेरोजगार होने का मन मे भी होगा तो वह बेरोजगारी के चलते ओर भविष्य की कोई योजना ना होने के कारण वह अपराध की तरफ चला जाएगा और बेरोज़गारी के चलते शूटर ओर गैंगस्टर तक बन जाएंगे जिससे युवाओ का भविष्य बिल्कुल अंधकारमय बन जाएगा

सचिन लाठर ने आत्महत्या नही सरकारी सिस्टीम ने हत्या की हैं-- जयहिंद

रोहतक रहकर 2 साल से सेना  भर्ती की तैयारी कर रहा जींद जिले के लिजवाना कला निवासी सचिन लाठर (23) ने सरकार की अग्निपथ योजना से परेशान होकर पीजी के कमरे में फांसी लग़ाकर आत्महत्या कर ली सचिन सेना की तैयारी कर रहा था पिता फौजी होने के कारण रिलेशनशिप की भर्ती में फिजिकल ओर मेडिकल पास किया हुआ था नवीन जयहिंद सचिन की अंतिम शवयात्रा में शामिल हुए और सचिन लाठर के घरवालो को सांत्वना दी जयहिंद ने सचिन की आत्महत्या को सरकारी सिस्टीम द्वारा की गई हत्या बताया 

जयहिंद ने सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की ओर साथ ही युवाओ को सड़क पर उतरकर शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करने की बात कही जयहिंद ने कहा कि जब तक युवा सड़को पर नही उतरेंगे तब तक सरकार के कानों पर जु नही रेगेगी

अग्निपथ योजना को रद्द करवाने के लिए 18 जून को बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय का करेगे घेराव

जयहिंद ने बताया कि बीजेपी सरकार की अग्निपथ योजना बेरोजगारो युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं जिसके विरोध में बेरोजगार 18 जून को रोहतक के मान सरोवर पार्क में इक्कठे होंगे और अग्निपथ योजना को वापिस करवाने के लिए बीजेपी के रोहतक स्थित प्रदेश मुख्यालय का बेरोजगारों द्वारा घेराव किया जाएगा

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

Post A Comment:

0 comments: