हरियाणा:फरीदाबाद DCP क्राइम नरेन्द्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सूरज बल्लबगढ़ की भाटिया कॉलोनी का रहने वाला है।
आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-7 के एरिय से काबू किया है। आरोपी की तलाशी के बाद आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-7 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को अपने घर के किराए के कमरे की सफाई करते समय देसी कट्टा मिला था। जिसमें मनोज मुगेर जिले का रहने वाला आरोपी रहता था। जिससे आधार कार्ड मांगने पर उसने कहां कि वह आधार कार्ड नही लाया है। अब की बार घर जाने पर आधार कार्ड ले आएगा।
वह पिछले लॉकडाउन में कमरे को बिना बताए खाली कर चला गया था। जो घर सफाई करते समय देसी कट्टा मिला है। जिसको वह नहर में फेंकने जा रहा था। आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगा तो पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया।आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है -पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह
Post A Comment:
0 comments: