चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस महानिदेशक, जेल मोहम्मद अकिल ने कर्तव्य परायणता के दौरान एक दुर्घटना में जीवन गवांने वाले श्री लक्ष्मण सिंह सफाई कर्मचारी की धर्मपत्नी मीना को आज दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के तहत 50 लाख रुपये की वितीय सहायता का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर अकिल ने परिजनों से आग्रह किया कि वे लक्ष्मण के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करे, यही दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुलिस विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के तहत उन्हें सभी सुविधाए प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण को जेल विभाग में उनकी सेवाओं के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा।
अकिल ने बताया कि अब तक जेल विभाग के अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त तथा प्राकृतिक मृत्यु मे जान गवाने वाले कर्मियों के 77 परिवारिक सदस्यों को एचडीएफसी बैंक द्वारा 4.29 करोड रु दिए जा चुके है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, जेल, मोहम्मद अकिल, विपिन कुमार नोडल ऑफिसर व मृतक के अन्य परिजन भी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: