Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सिरसा CIA ने अंतराज्यीय चोरों को दबोचा, SP Dr Arpit Jain ने दी पूरी जानकारी

Sirsa-Police-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

सिरसा -23 अप्रैल .........पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा  पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंतर राज्य चोर गिरोह का फर्दा फाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यो को काबू करने में बडी सफलता हासिल की है । इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बतलाया की पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय उर्फ सोनू पुत्र जगरुप ,अजय कुमार पुत्र सुभाष वासी जोधंका ,रामनिवास उर्फ माडिंया पुत्र महावीर निवासियान जोधकां व राजेश उर्फ राजा पुत्र शयोचंद निवासी माखोसरानी जिला सिरसा के रूप में हुई है । 

पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया कि इन लोगों ने मिलकर राजस्थान व हरियाणा में करीब 15 चोरी की वारदात करनी कबूल कि है । उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय फुंलका के प्रिसींपल अनिल गुप्ता नें शिकायत की थी की स्कुल से 2 इन्वर्टर , 2 प्रिन्टर , 1 LCD , 8 एल.सी.डी मोनिटर , 1 डी.वी.आर को कोई नाम पता नामालुम व्यक्ति स्कुल से चोरी करके ले गया है । इस सम्बध में ङिंग थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग नम्बर 22 दिनांक 21.01.2022 धारा 457/380 IPC दर्ज रजिस्टर कर जांच शुरु कर दी थी । इस सम्बधं में पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने चोरी की इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा पुलिस टीम प्रभारी निरिक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व एक पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरु कर दी थी । पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया कि सी.आई.ए सिरसा पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पुछताछ कर उनकी  निशानदेही पर चोरीशुदा 10 मोटरसाईकिल , एक ट्रैक्टर, 3 वाशिंग मशीन , 2 इन्वर्टर ,2 प्रिन्टर , 4 मोनिटर, 1 डी.वी.आर व अन्य चोरी शुदा इलेक्ट्रोनिक सामान बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।

 पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया की पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों नें नोहर (राजस्थान) व ङिगं (हरियाणा) एरिया में चोरी की करीब 15 वारदात करनी कबूल की है । पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन नें बताया की चोरी की वारदात करने वाले आरोपी आपस में अच्छे दोस्त है और पढे लिखे है जो आर्थिक तंगी की वजह से चोरी की वारदातो को अन्जाम देते है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से अन्य चोरीशुदा समान भी बरामद किया जाएगा , पूछताछ में अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ राजस्थान व हरियाणा के विभिन्न थानों में विभिन्न अपारधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज ।

अभियाग इस प्रकार है ।


सदर सिरसा में अभियोग दर्ज

अभियोग नंबर 26 दिनांक 19.01.2022  धाराधीन 457,380 IPC थाना सदर सिरसा

अभियोग नंबर 273 दिनांक 08.07.2021  धाराधीन 457/380 IPC थाना सदर सिरसा

अभियोग नबंर 80 दिंनांक 21.02.2022धाराधीन 457/380 IPC थाना सदर सिरसा 

अभियोग नबंर 976  दिंनांक 01.10.2018 धाराधीन 379 IPC थाना शहर सिरसा

डिंग थाना में दर्ज अभियोग 

अभियोग नंबर 87 दिनांक 04.04.2022 धाराधीन 457/380 IPC थाना डिंग

अभियोग नंबर 22 दिनांक 21.01.2022 धाराधीन 457/380 IPC थाना डिंग

अभियोग नंबर 43 दिनांक 23.02.2022 धाराधीन 457/380 IPC थाना डिंग


लगभग आठ अभियोग थाना नोहर राजस्थान में दर्ज होने पाए गए है ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: