चण्डीगढ़: रियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गोवा के दूसरी बार निर्वाचित हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया तथा प्रमोद सावंत को लगातार उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम बम्बोलिम के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आशा व्यक्त की कि अपने दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोद सावंत और बेहतर कार्य करेंगे। हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शपथ समारोह में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के साथ पहुँचे थे। इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया।
पीएम श्री @narendramodi जी की उपस्थिति में आज गोवा के सीएम श्री @DrPramodPSawant जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर उन्हें पुन: मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 28, 2022
उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर चलकर नित नए आयाम स्थापित करे तथा हर गोवावासी समृद्ध हो, ऐसी कामना करता हूँ। pic.twitter.com/7Uz6BFyKZq
Post A Comment:
0 comments: