चंडीगढ़: हरियाणा के पानीपत पुलिस ने मामला दर्ज होने के चंद घंटों के भीतर अपहरण, लूटपाट और पिटाई को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा किया है एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कवि गांव के रणदीप और सुंदर और पानीपत जिले के विक्रम, जगमल, जामजावरी, प्रदीप, सुंदर, बलजीत, सुनील, अशोक, विनोद और राहुल के रूप में हुई है। SP ने बताया कि आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्तौल, एक लाइसेंसी पिस्टल, आठ कारतूस और पांच धारदार हथियार बरामद किए गए हैं।
उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से अशोक, विनोद और राहुल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि रणदीप, विक्रम, जगमल, प्रदीप, सुंदर, बलजीत और सुनील को छह दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया.खुखराना गांव के शिकायतकर्ता बलवान ने कहा कि उन्हें मंगलवार को एक फोन आया और फोन करने वाला उनसे मिलना चाहता था। वह असंध रोड स्थित शनि मंदिर के पास पहुंचे, जहां वहां खड़ी एसयूवी से 20 से 25 युवक निकले और उनकी पिटाई करने लगे। बाद में उसका मुंह बांधकर एक वाहन में फेंक दिया और मॉडल टाउन स्थित रणदीप के घर ले गए और उससे 10 हजार रुपये लूट लिए।
#अपहरण कर मारपीट व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 10आरोपी काबू :#वारदात में प्रयोग किया 1अवैध पिस्टल,1लाइसेंसी रिवाल्वर,8जिंदा रौंद,5गंडासी व 1 डंडा बरामद,#आरोपियों ने 15 मार्च को असंध रोड पर शनि मंदीर के पास से युवक का अपहरण कर वारदात को अंजाम दिया था।@police_haryana pic.twitter.com/W1kze6FmM1
— Panipat Police (@PANIPAT_POLICE) March 16, 2022
Post A Comment:
0 comments: