भिवानी, 20 मार्च 2022 - आज विद्या नगर 54 फुटा रोड़ भिवानी स्थित इण्डियन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी। विदाई पार्टी में बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर फेयरवेल पार्टी की शोभा बढाई।
प्रधानाचार्या बबीता महत्ता ने बच्चों को पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया तथा बच्चों को किसी भी परीक्षा में खासकर बोर्ड परीक्षा में नकल न करने की शपथ दिलाई। स्कूल संचालक पवन महत्ता ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुकेश नागर, ममता सिंगला, साक्षी, रविन्द्र चहल, पंकज कुमार, विभु शर्मा, सुनीता सांगवान, पूनम दलाल, पूनम महत्ता, सुमन देवी, शिवकुमारी, मीरा देवी समेत ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के बच्चे उपस्थित थे। सभी स्टाफ सदस्यों ने बच्चों में सुनहरे भविष्य की कामना की।
Post A Comment:
0 comments: