नई दिल्ली- यूपी की एक वारदात ने आज विपक्ष को सरकार पर तंज कसने का मौक़ा दे दिया। आज गाजियाबाद में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मी से 25 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। बदमाश गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कर्मचारी से दोपहर लगभग डेढ़ बजे इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए । बदमाश बेख़ौफ़ होकर गोलियां चलाने लगे और पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 25 लाख रूपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि पंप कर्मी तीन दिन का कैश बैंक में जमा करने जा रहा था तभी ये वारदात हुई।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक बदमाशों की संख्या तीन थी और बाइक पर सवार होकर आये थे। पेट्रोल पम्प कर्मी पप्पू कुमार और सन्नी शुक्ल तीन दिन का कैश जमा कराने बाइक से जा रहे थे तभी बदमाश उनके पीछे लग गए और जैसे ही कर्मचारी गोविंदपुरम बी-ब्लॉक में पहुंचे तो स्प्लेंडर व अपाचे बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक करके कैश लेकर जा रहे कर्मचारियों की बाइक रुकवा ली और कैश से भरा बैग लूट लिया। देखें क्या कहना है पुलिस का
थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गाजियाबाद की वीडियो बाइट ।@ANI pic.twitter.com/yP1enpAaez
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) March 28, 2022
 
 
 
 

 

 
Post A Comment:
0 comments: