Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अच्छे दिन का जुमला उछाल बुरे दिन लाते जा रहे हैं मोदी- विद्रोही 

Haryana-Congress-VP-Vidrohi
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 26 मार्च 2022- स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावो में जनता की वोट हडपने मोदी सरकार ने 137 दिनों तक पैट्रोल-डीजल के भावों में एक पैसे की भी वृद्धि नही की, लेकिन चुनाव खत्म होने व चार राज्यों में भाजपा सरकार गठित होने के बाद विगत पांच दिनों में ही पैट्रोलियम कम्पनियों ने पैट्रोल-डीजल के भावों में 3 रूपयेे 20 पैसा प्रति लीटर बढा दिये। विद्रोही ने कहा कि 137 दिनेां तक पैट्रोल-डीजल भावों की बढोतरी न करने की कमी निकालने मोदी सरकार ने अब हर रोज 80 पैसा प्रति लीटर भाव बढाने का नया फार्मूला निकाला है। सरकार के रवैये से साफ है कि आने वाले एक माह में पैट्रोल-डीजल के भाव 15 से 20 रूपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे और इतनी बढोतरी के बाद महंगाई का कितना बडा विस्फोट होने की स्थिति बन रही है, उस पर सोचकर मन सिहर जाता है कि आखिर आमजन दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कैसे करेगा? 

विद्रोही ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद मोदी-संघी सरकार रसोई गैस सिलेंडर में 50 रूपये व कर्मिशियल सिलेंडर में 137 रूपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि कर चुकी है। वहीं पीएनजी व सीएनजी गैस के भावों में भी 50 पैसा से एक रूपया प्रति किलोग्राम की बढा चुकरी है। पैट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, पीएनजी-सीएनजी के भाव बढने से रसोई व दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं के भाव बढ गए है। अभी तो खाद्य सामग्री के भाव आसमान पर है, पर महंगाई डायन धीरे-धीरे चौतरफा वार करके हर क्षेत्र में ऐसी मार करने वाली है, जिससे कोई बचने वाला नही। विद्रोही ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की तुगलकी आर्थिक नीतियों के चलते पहले ही बेरोजगारी, महंगाई, भूखमरी, भ्रष्टाचार चरम पर है और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते विश्व बाजार में क्रूड ऑयल के बढते भावों ने इस महंगाई, बेरोजगारी की आग में घी डालने का काम किया है जिससे यह आग इतनी भड़क चुकी है कि इसकी लपटों से झुलसने में क्या खास और क्या आम, कोई नही बचा। विद्रोही ने कहा कि कभी अच्छे दिन लाने का जुमला उछालकर सत्ता में आये मोदी-भाजपा अच्छे दिनों के नाम पर इतने बुरे दिन लाएंगे, इसकी आमजनों ने कल्पना भी नही की थी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: