चंडीगढ़: हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने ठेका खेती के नाम पर 27 लाख रुपये ठगने के मामले में सिरसा जिले के छह गांवों के किसानों की शिकायत पर धोखाधड़ी दर्ज किया है। बताया जा रहा कि दरबी, भरोखान, ढाणी रामपुरा, पनिहारी, शाहपुर और बेग गांवों के किसानों ने आरोप लगाया कि एक युवक विपिन कुमार ने उनसे आलू की अनुबंध खेती के लिए संपर्क किया और उन्होंने 2018 में उसके साथ सौदा किया।
किसानों ने आलू का उत्पादन किया और ठेकेदार के निर्देशानुसार उपज की आपूर्ति करनाल के एक गोदाम में कर दी। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि विपिन ने उन्हें 6 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन अभी भी उन्हें 27 लाख रुपये का भुगतान करना बाकी था।
Post A Comment:
0 comments: