फरीदाबाद। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में अजय कुमार, आरिफ, महेश कुमार ने आप पार्टी का दामन थामा। सभी ने पार्टी की नीतियों एवं केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर सभी ने टोपी एवं पटका पहनकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने युवा साथियों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों में 117 सीटों में से 92 सीट जीतकर बम्पर जीत हासिल करने के बाद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह पैदा हो गया है।
उन्होंने फरीदाबाद में होने वाले नगर नगम चुनावों तक इस उत्साह को बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि हरियाणा के अंदर आम आदमी की लोकप्रियता दिन और रात बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि स्वच्छ राजनीति के साथ-साथ लोगों के बीच से भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। भड़ाना ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। प्रदेश सरकार में शामिल मंत्रियों एवं नेताओं की शह पर अधिकारी करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री इस डर से कार्यवाही नहीं करते, कहीं उनकी ईमानदार पार्टी की छवि खराब न हो जाए।
फरीदाबाद नगर निगम में 400 करोड़ का घपला, राजस्व विभाग में खुली लूट, एक्साईज विभाग में बड़ी बेईमानी के बाद एचपीएससी के अधिकारियों से करोड़ों रुपए की बरामदगी, सीएम सिटी में तैनात तहसीलदार 5 लाख रुपए की रिश्वत लेेते पकड़ा जाता है, मगर सरकार केवल जांच के नाम पर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। भड़ाना ने कहा कि हुड्डा एवं वढेरा को जेल के पीछे भेजने की बातें बनाकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा के मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ गलबेली करते नजर आ रहे हैं। इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि भाजपा ने किस प्रकार जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता हासिल की। वहीं, आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री विनोद भाटी एवं महासचिव भीम यादव ने कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है। पंजाब की जीत के बाद कार्यकताओं का उत्साह बढ़ा हुआ है और अब आने वाले निगम चुनावों में फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार और बेरोजगार से केवल आप पार्टी ही मुक्ति दिला सकती है। पंजाब की भांति हरियाणा विधानसभा में होने वाले चुनावों में प्रदेश के धुरंधरों को आम आदमी धूल चटाएगी। अब समय आ गया है कि हम सब को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा ताकि आमजन के छोटे से छोटे मुद्दों को जोरशोर से उठाया जा सके। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री विनोद भाटी एवं जिला सचिव भीम यादव आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: