चंडीगढ़- जिस पार्टी के पास ज्यादा कार्यकर्ता हैं वो पार्टी मजबूत कही जाती है और हरियाणा की बात करें तो भाजपा कुछ वर्षों से सफल इसलिए हो रही है क्यू कि पार्टी के पास गली-स्तर के भी अध्यक्ष हैं और कांग्रेस असफ़ल इसलिए हो रही है क्यू कि कांग्रेस के पास गली तो छोड़ दो जिला अध्यक्ष भी नहीं हैं। कई वर्षों से जमीन पर काम करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हैं। अब भी हरियाणा के कांग्रेसियों में मतभेद सामने आ रहे हैं जिस वजह से निराश कांग्रेसी कार्यकर्ता दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं। आज भी कई कांग्रेसी नेताओं ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जिला सिरसा के निवासी डीके मेघवाल , कालावाली काँग्रेस IT Cell के सक्रिय कार्यकर्ता हरमनजोत सिंह एवं अमरीश सिंह ने अभी कुछ मिनट पहले राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता के कार्यालय में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
Post A Comment:
0 comments: