नई दिल्ली: हरियाणा के झज्जर जिले की बहादुर गढ़ रोहद इंडस्ट्रियल एरिया में हुई एक दुर्घटना में जयप्रकाश नाम के श्रमिक की जान चली गयी 4 श्रमिक घायल हो गए ! जिनका नाम अब्दुल ,सहाबुद्दीन ,करीमुद्दीन ये तीनो श्रमिक उत्तर प्रदेश के हैं और गौरव जो की सोनीपत के रहने वाले हैं! मिली जानकारी के मुताबिक़ रोल मशीन के मेंटिनेंस के दौरान ये हादसा हुआ ये घटना रोहद की चारमीनार जोइंटिंग प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री का है बताया जा रहा है की 5 श्रमिक रोल मशीन के मेंटिनेंस में लगे थे जिसका एक भारी हिस्सा जयप्रकाश को लग गया जिससे जयप्रकाश की मौत हो गई घायल श्रमिकों का इलाज शहर के प्राइवेट अस्पताल हो रहा है! थाना प्रभारी बाबू लाल के मुताबिक़ फैक्ट्री में मजदूरों की सुरक्षा का का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा था ! जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा हो गया पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ धारा 337 ,304 ए और 204 के तहत मामला दर्ज करके जांच सुरु कर दिया है
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: