फरीदाबाद - पड़ोस के जिले पलवल के बड़रांव गांव के तालाब काण्ड के बारे में आप सबने हरियाणा अब तक पर कई ख़बरें पढ़ीं होंगी, वीडियो भी देखा होगा। ये गांव पृथला विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। यहां हमने आपको कई बार बताया कि इधर भी तालाब उधर भी तालाब खोदे जा रहे थे और एक बहुत ही गहरा ऐतिहासिक प्राचीन तालाब में मिट्टी डाल उसे समतल किया जा रहा था। स्थानीय निवासी एवं नेहरू कालेज फरीदाबाद के प्रोफ़ेसर रजनीश ने हमें जानकारी दी थी जो इस काण्ड के लिए शुरू से जंग लड़ रहे थे लेकिन अधिकारी गोलमाल कर रहे थे इसलिए उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी।
कभी वो सीएम को ट्वीट करते तो कभी पीएम और गृह मंत्री को और वो बताते कि यहाँ गड़बड़झाला हो रहा है। तालाब काण्ड के साथ हरे पेड़ भी काटे जा रहे हैं। मामला भी दर्ज हुआ लेकिन लीपापोती हो रही थी। प्रोफ़ेसर रजनीश हिम्मत नहीं हारे और उनका कहना है कि आज मैं बहुत खुश हूँ। अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद तालाब काण्ड करने वाले बड़रांव के सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और 11 महीने की मेहनत रंग लाई है। 11 महीने पहले 25 मार्च को हम मौके पर पहली बार पहुंचे थे। पूरी जानकारी इस वीडियो में है आपने न देखा हो तो फिर देखें
Post A Comment:
0 comments: