Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद AAP में आज भी जारी रही भर्ती, मोहिनी यादव के नेतृत्व में तमाम महिलायें AAP में शामिल हुईं 

Mohini-Yadav-Joins-AAP-In-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 4 फरवरी: वार्ड नं. 21 में भावी पार्षद पद के उम्मीदवार हंसराज दायमा के कार्यालय पर सैंकड़ों महिलाओं ने मोहिनी यादव के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा। वार्ड नं. 15 से पार्षद पद की भावी उम्मीदवार परमीजत कौर एवं हंसराज दायमा ने सभी महिलाओं को टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर धर्मबीर भडाना ने कहा कि राज्यसभा सांसद एवं सह प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर आज पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी से जुडऩे के लिए लोगों में होड लगी हुई है और प्रतिदिन कोई न कोई पार्टी का दामन थाम रहा है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री विनोद भाटी, जिला सचिव भीम यादव एवं भावी मेयर पद के उम्मीदवार ओ पी वर्मा, शुभांकित गुप्ता, एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष राकेश कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, अफरोज आलम एवं हैप्पी सिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि दिल्ली से नजदीक होने के चलते लोग आम आदमी पार्टी से जुडना चाहते हैं और दिल्ली की तर्ज पर यहां भी सुविधाएं चाहते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों एवं उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर लोग आप पार्टी को प्रदेश की सत्ता पर काबिज करना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लूट एवं भ्रष्टाचार की राजनीति कर रही है। भ्रष्टाचार के नाम पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने वाली भाजपा के विधायक ही आज चोरों की मदद कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री सबकुछ जानते हुए भी धृतराष्ट की तरह आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आप पार्टी की सरकार आने पर सभी को दिल्ली की तर्ज पर पानी माफ एवं बिजली हाफ रेट में दी जाएगी। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयास किए हैं और काफी हद तक इसमें सफलता भी पाई है। जबकि हरियाणा में खट्टर सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। चाहे भ्रष्टाचार का मुद्दा हो या विकास का भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। वहीं सचिव भीम यादव एवं संगठन मंत्री विनोद भाटी ने फिर से कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और जल्द ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगा। इस अवसर पर रानी, रेखा देवी, पुष्पा देवी, गुड्डी देवी, गोपाल, अमित राय, अंजलि, सत्यप्रकाश, निर्मल, खुशबू देवी, रुखसाना खान, गीता देवी, सुखजिंदर कौर, दीपक राजपूत, गीतिका राजपूत, रजनी, यासमीन खान, सत्य प्रकाश, अभिषेक यादव, मोहिनी यादव, वीणा, पुष्पा देवी, विमलेश देवी, अलका चौहान, रजनी, राजकुमारी, संगीता, राखी कमलेश गीतांजलि एवं अन्य सैकड़ों महिला पुरुषों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: