फरीदाबाद, 06 फरवरी 2022। रामकथा वाचक विधायक एनआईटी नीरज शर्मा ने शनिवार को हरिद्वार हर की पौड़ी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मां गंगा की आरती की और कॉरोना काल में विश्व के कल्याण की कामना की। विधायक नीरज शर्मा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए तीन विधानसभा सीटों का प्रभारी नियुक्त किया हुआ है। नीरज शर्मा फिलहाल उत्तराखंड में चुनाव पार्टी की नीतियों के प्रचार में व्यस्त हैं।
राहुल गांधी ने अपने उत्तराखंड चुनाव प्रचार की शुरुआत माँ गंगा की आरती से की और इसी अवसर पर धर्म मर्मज्ञ विधायक नीरज शर्मा उनके साथ विराजमान थे। राहुल गांधी ने मां गंगा से देश वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेन्द्र यादव, झारखंड से विधायक श्रीमति दीपिका पांडेय, आचार्य प्रमोद कृष्णम एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहें।
एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि माँ गंगा के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: