चंडीगढ़- हरियाणा के कैथल जिले में कल दोपहर से कई घंटे तक एक थाने के बाहर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक गुहला थाने के प्रभारी को विजिलेंस विभाग ने 5000 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। लोगों को खबर मिली कि विजिलेंस विभाग के अधिकारी एसएचओ को टार्चर कर जब ये खबर स्थानीय लोगों तक पहुंचे तो लोगों ने थाने का घेराव किया। विजिलेंस की टीम ने खुद को घिरा हुआ देख बड़े अधिकारियों से बात की तो मौके पर एसपी कैथल लोकेन्द्र सिंह पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी आप लोग थाना खाली करें। ऐसा न करने पर सरकारी काम में बाधा पहुँचाने का मामला भी दर्ज किया जाएगा जिसके बाद लोग वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि विजिलेंस विभाग ने एसएचओ जयवीर शर्मा से लगभग 6 घंटे तक पूंछतांछ की।
मामला दोपहर का है जेब SHO जयवीर शर्मा कुर्सी पर बैठे थे तभी पूर्व पार्षद चाँद राम मौके पर पहुंचे और उन्होंने
SHO जयवीर शर्मा से हाँथ मिलाया। हाँथ मिलाते ही उन्होंने विजिलेंस की टीम की तरफ इशारा किया और टीम ने
SHO जयवीर शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि पूर्व पार्षद ने एक गैंग बना रखी है जिसमे वो लोगों को पकड़वाते हैं और फिर बीच बचाव के नाम पर सेटिंग करके केस वापस ले लेते हैं। तमाम लोग
SHO जयवीर शर्मा को बेगुनाह बता रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: