नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में राजनीति का ऊँट किस करवट बैठेगा ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर पक्ष विपक्ष एक दूसरे को जमकर घेर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस चुनाव के एक तरह से परीक्षा दे रहे हैं। पिछली बार के चुनावों में मोदी लहर थी जो अब पूरी तरह से गायब हो रही है क्यू कि देश भयंकर मंहगाई, बेरोजगारी से जूझ रहे है। हाल में देश के किसान भी एक साल तक सड़क पर थे और अब भी एमएसपी-एमएसपी करते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग भाजपा के अच्छे दिन वाले नारे का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और लिख रहे हैं कि देश में दो उद्योगपतियों के ही अच्छे दिन आये। ऐसे में योगी को अपने दम पर कितनी सफलता मिलती है ये वक्त ही बताएगा। फिलहाल योगी जी ट्विटर पर जबरजस्त तरीके से सक्रिय हैं और जोरदार ट्वीट कर रहे हैं। पढ़ें आज के कुछ ट्वीट
भाइयों-बहनों,पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी।ये लोग किसी थाने की चौखट पर 'बख्श दो' की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2022
कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है!10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी...— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2022
मुजफ्फरनगर दंगे के दोषी और रामभक्तों पर निर्ममता से गोली चलवाने वाले क्या 'जनता-जनार्दन' से वोट मांगने के हकदार हैं?
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2022
मुजफ्फरनगर दंगे में हिंदुओं को बंदूकों से भूना गया था।60 से अधिक हिंदू मारे गए थे और 1,500 से अधिक जेल में बंद किए गए थे।गांव के गांव खाली हो गए थे।सपा की यही 'पहचान' है।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2022
Post A Comment:
0 comments: