Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा सरकार 12 एचसीएस अधिकारियों के तबादले किये

Haryana-Tranceffer-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

चंडीगढ़, 22 जनवरी - हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 12 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। वित्त विभाग की उप सचिव अंकिता अधिकारी को जिला परिषद, फरीदाबाद का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, फरीदाबाद लगाया गया है।

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) ज्योति को जिला परिषद, हिसार का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हांसी-2 लगाया गया है।  

खेल एवं युवा मामले विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) गौरव गुप्ता को जिला परिषद, भिवानी का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, तोशाम लगाया गया है।

संयुक्त निदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा, अमित कुमार-दो को जिला परिषद, कैथल का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, राजौंद लगाया गया है।

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक आंचल भास्कर को जिला परिषद, कैथल का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, कैथल लगाया गया है।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के उप सचिव रविंद्र मलिक को जिला परिषद, पानीपत का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बापौली लगाया गया है।

प्रशासनिक सुधार विभाग के उप सचिव तथा सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव पुलकित मल्होत्रा को जिला परिषद, कुरुक्षेत्र का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, लाडवा लगाया गया है।

हरियाणा पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक अमित मान को जिला परिषद, सोनीपत का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, मुरथल लगाया गया है।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की उप सचिव सिमरनजीत कौर को जिला परिषद, कुरुक्षेत्र का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, शाहबाद लगाया गया है।

संयुक्त निदेशक (प्रशासन) मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां, रेणुका को जिला परिषद, हिसार का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हिसार-1 लगाया गया है।

नगर निगम, सोनीपत की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा को जिला परिषद, नूह का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, तावडू लगाया गया है।

संयुक्त निदेशक (प्रशासन), स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा और आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण, पंचकूला के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित को जिला परिषद, फतेहाबाद का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, फतेहाबाद लगाया गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: