फरीदाबाद- अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा द्वारा दिए गए निर्देश पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल को गांजा पत्ती सहित काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल बल्लभगढ़ के गांव नंगला जोगियान का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राहुल को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 क्षेत्र से 824 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह एक रामवीर नाम के व्यक्ति के गांजा पत्ती लेता है जो उत्तर प्रदेश के कोसी का रहने वाला है। आरोपी को अदालत में पेश कर नीमका जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: