फरीदाबाद। फरीदाबाद जिले में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव ने रविवार को बाइक रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। इस दौरान एन.एच.-5 में हरियाणा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उनका शॉल ओढाकर उनका स्वागत किया और जिले में चलाई जा रही उनकी मुहिम की जमकर प्रशंसा की।
इस मौके पर व्यापारी नेताओं ने कहा कि शहर को पहली बार ऐसा अधिकारी मिला है, जिसने शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया और उसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे है। उन्होंने कहा कि निगमायुक्त की मृदुभाषी कार्यशैली के चलते व्यापारी व दुकानदार के साथ-साथ आम लोग भी इस मुहिम में उन्हें अपना सहयोग दे रहेर है और इसी का परिणाम है कि शहर की मार्किटों से अतिक्रमण पूरी तरह से हटा गया है और यातायात जाम की समस्या का भी समाधान हो चुका है।
इस मौके पर निगमायुक्त यशपाल यादव ने व्यापारियों का आभार जताया कि उनका उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है और इसी को लेकर उन्होंने आज यह शुरूआत की है, उम्मीद है कि इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
Today morning, participated in a bike rally organised to create awareness about cleanliness in Faridabad by municipal corporation. The amount of response and energy of participants was amazing. pic.twitter.com/3fTmQGfi1f
— Yadav Yashpal (@yashpalmurar) December 26, 2021
Post A Comment:
0 comments: