आपको बता दें कि राकेश नामक युवक पर उसके चाचा तथा उनके बेटों ने धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए इस वारदात में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ करने के निर्देश दिए थे इसके तहत कार्य करते हुए पुलिस ने आज इस वारदात में शामिल एक नामजद आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वारदात के पीछे की वजह आपसी रंजिश थी जिसमें पाखल गांव के रहने वाले कृष्ण तथा उसके भाई अर्जुन के बीच पानी का बोर लगाने की बात पर झगड़ा चल रहा था जिसमें आरोपी अर्जुन व उसके बेटों ललित व नितेश तथा दो अन्य आरोपियों सोनू तथा भविंद्र ने राकेश की हत्या कर दी थी। पुलिस ने पुलिस थाना धौज में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई जिसमें पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को मोहताबाद गोपाल फार्म हाउस से गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: