10 दिसम्बर 2021- स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने दक्षिणी हरियाणा के आमजनों व कांग्रेसजनों से आग्रह किया कि वे 12 दिसम्बर को महंगाई व मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय रैली में बढ़-चढक़र भाग लेकर अपना रोष जताये। विद्रोही ने कहा कि 12 दिसम्बर को जयपुर में होने वाली महंगाई विरोधी कांग्रेस की रैली को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित सभी राष्ट्रीय व प्रमुख कांग्रेस नेता सम्बोधित करेंगे। यह रैली मोदी सरकार की जनविरोधी, फासिस्ट नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का शंखनाद है और यह शंखनाद 2024 लोकसभा चुनाव तक जारी रखकर संघी फासिस्ट सरकार को सत्ता से बाहर खदेडने तक जारी रहेगा। विद्रोही ने कहा कि मोदी सरकार की कथनी-करनी में भारी अंतर है। वह दावे तो आमजन हित का करती है, लेकिन सरकार का हर कदम, निर्णय आमजन पर आर्थिक बोझ लादकर चंद पूंजीपतियों की तिजौरियां भरने वाला होता है। आमजन की जेब काटकर चंद पूंजीपतियों की जेब भरने का कोई भी मौका मोदी-भाजपा सरकार नही चूक रही है। मोदी सरकार की तुगलकी आर्थिक नीतियों के चलते आमजन, किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। महंगाई से आमजन इस कदर परेशान है कि उसे दो वक्त का भोजन जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई के खिलाफ शंखनाद करने व आमजन हितों की रक्षा करने 12 दिसम्बर को जयपुर में रैली करके देशव्यापी संघर्ष की शुरूआत कर रही है जिसमें दक्षिणी हरियाणा से भारी तादाद में लोग कांग्रेस की इस महंगाई विरोधी रैली में भाग लेंगे।
विद्रोही ने 378 दिनों से दिल्ली बार्डर को घेरकर बैठे व देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा स्थगित करने का निर्णय का स्वागत किया। जिस तरह मोदी सरकार ने घुटने टेककर, नाक रगडक़र किसान आंदोलन से डरकर तीन काले कृषि कानून वापिस लेकर आंदोलनरत किसानों की सभी प्रमुख मांगों को पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया है, वह किसान व आंदोलन की बहुत बडी जीत है व सत्ता अहंकारी मोदी-संघी सरकार की बडी हार है। विद्रोही ने किसानों की बड़ी जीत व मोदी-संघी सरकार की करारी हार पर आंदोलनरत अन्नदाता किसानों के संघर्ष को सलाम करते हुए आग्रह किया कि महाझूठ बोलने व अपनी कही बातों से यूटर्न करने वाली इस फासिस्ट मोदी-संघी सरकार से सावधान रहे व इन षडयंत्रकारी, धोखेबाज, किसान विरोधी फासिस्ट संधीयों को सत्ता से उखाडने का संकल्प बरकरार रखे तभी किसान, मजदूर भविष्य में आत्म सम्मान से जी पायेगा।
Post A Comment:
0 comments: