फरीदाबाद, 24 नवम्बर। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि किसान सीआरएम स्कीम के तहत आगामी 29 नवम्बर को खण्ड स्तर पर व्यक्तिगत किसान के भौतिक सत्यापन अवश्य करवाए। उन्होंने कहा कि जिला के सभी किसान जिन्होंनें गत 02 से 06 नवम्बर तक व 09 और 10 नवम्बर तक सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए सीटू क्रोप रेजीडयु मैनेजमेट स्कीम मे वर्ष 2021-22 स्कीम के दौरान कृषि यन्त्रों पर अनुदान का लाभ लेने के लिए अपनी मशीन खरीद कर अपना बिल कृषि व किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाईट www.agriharyanacrm.com पोर्टल पर अपलोड करवा दिये थे। वे सभी किसान अपने कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन खण्ड स्तर पर गठित कमेटी द्वारा 29 नवम्बर को करवाए।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डाँ महाबीर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किसान का ब्लॉक वैरीफिकेशन बल्लभगढ़ नई अनाज मण्डी बल्लभगढ़ में 29 नवम्बर को सुबह 10-00 बजें, फरीदाबाद नई अनाज मण्डी में दोपहर 01-00 बजें पहुंच कर भौतिक सत्यापन अवश्य करवा लें।
Post A Comment:
0 comments: