फरीदाबाद,18 नवंबर 2021 - एक्सिस बैंक और ब्यापार मंडल फरीदाबाद का संयुक्त प्रयास लोन मेले के आयोजन के रूप में एनआईटी शाखा में किया गया। एक्सिस बैंक लोन मेला का उद्घाटन ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान श्री राजेश भाटिया द्वारा दीप जलाकर किया गया। एक्सिस बैंक का प्रयास से व्यापारी भाइयों को को सस्ता, सरल और तत्काल लोन कराने का पहला कदम माना जा रहा है।
आज एक्सिस बैंक के द्वारा लोन मेला के शुभारंभ पर प्रधान श्री राजेश भाटिया संग उपप्रधान अमर बजाज, चेयरमैन वेद प्रकाश कुकरेजा, महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, सह कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा, संयुक्त सचिव गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, संदीप भाटिया, पवन भाटिया, विशाल भाटिया इत्यादि बैंक अधिकारी अमन श्योरन (ब्रांच मैनेजर) व सुनील मल्होत्रा (फरीदाबाद जोन मैनेजर) के साथ शाखा में मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: