Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

14788 मतों से जीत फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चुने गए नितिन सिंगला

Nitin-Singla-Faridabad-Youth-Congress-Chief
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद। भारतीय युवा कांग्रेस के चुनावों में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला के सुपुत्र नितिन सिंगला को जिला फरीदाबाद युवा कांग्रेस (शहरी) का अध्यक्ष चुना गया है। उन्हें कुल 16360 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरे नंबर पर राहुल सरदाना को 1572 मत हासिल हुए। नितिन सिंगला ने 14788 मतों से विजय हासिल की। 

नितिन सिंगला ने अपने अध्यक्ष चुने जाने पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, युवा कांग्र्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.बी. श्रीनिवास, प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा आलावारू, राष्ट्रीय सचिव एवं युवा कांग्रेस हरियाणा प्रभारी दीपक भाटी चोटीवाला, सह प्रभारी सी.बी. चौहान, विधायक नीरज शर्मा, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, रिंकू चंदीला, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरूण तेवतिया, पूर्व पार्षद जगन डागर सहित फरीदाबाद जिले के तमाम वरिष्ठ नेताओं व युवा साथियों का आभार जताते हुए कहा कि जो विश्वास पार्टी ने उन पर जताया है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे और युवा कांग्रेस को संगठित करके मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी या संगठन की रीढ़ युवा होते है और कांग्रेस का युवा संगठन बहुत मजबूत है, जो कि आने वाले चुनावों में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आमजन की आवाज को बुलंद करने का काम करेगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: