नई दिल्ली- दिल्ली-एनसीआर में अब एक तरह से फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है लेकिन इस बार प्रदूषण इसकी वजह है। कल रात्रि सम्बंधित विभाग की बैठक के बाद फैसला लिया गया कि अगले आदेश तक दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूल कालेज बंद रहेंगे। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की आपात बैठक में ये फैसला लिया गया।
हरियाणा के कई जिले एनसीआर के क्षेत्र में आते हैं और अब यहाँ भी अगले आदेश तक स्कूल कालेज बंद रहेंगे। अभी तक चार जिलों में आज यानि 17 नवम्बर तक स्कूल बंद किये गए थे। सीएक्यूएम द्वारा जारी नौ पन्नों के आदेश में एनसीआर सरकारों (दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश) को सलाह दी गई है कि 21 नवंबर तक कम से कम 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें। दिल्ली में अब ट्रक प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सिर्फ आवश्यक चीजें ले जाने वाले ट्रकों को ही अनुमति दी गई है। 21 नवम्बर तक सभी तरह के निर्माण पर भी पाबंदी लगाईं गई है।
Post A Comment:
0 comments: