Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद सैक्टर-31 में स्थित एसआरएस टॉवर में डांस प्रतियोगिता का आयोजन

Dance-competition-sector-31
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद, 15 नवम्बर। अपना स्वैग डांस स्टूडियो द्वारा एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन सैक्टर-31 स्थित एसआरएस टॉवर के सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, विशिष्ठ अतिथि स्लैज हैमर ऑयल टूल्स के एम.डी. प्रदीप मोहंती, समाजसेविका प्रतिमा मोहंती, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संदीप सेठी ने डांस प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इसके अलावा विशेष रूप से कजारिया टाईल्स के डिप्टी मैनेजर अरूण मिश्रा, अन्र्तराष्ट्रीय रौनियार वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी एस.एस.चौहान मौजूद थे। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का अपना स्वैग डांस स्टूडियो के आयोजक पुनीत शर्मा, सतबीर ने बुक्के व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मंचन का संचालन विवेक विकल व कोर्डिनेटर संजीव कुशवाहा ने किया। 

इस मौके पर दिल्ली, गाजियाबाद, गुरूग्राम, सोनीपत, नोएड़ा, फरीदाबाद से डांस प्रतिभागियों में अपना जलवा स्टेज पर बिखेरा। सोलो डांस में प्रथम रिन्कूज, द्वितीय सोनू स्पाईसी, तृतीय स्थान पर वीनू रहा। डूईट में बीट किलर डांस एकेडमी, द्वितीय विशाल, गौरव, निश, उज्जवल, सब जूनियर में प्रथम चंचल, द्वितीय स्थान पर दिव्य तथा तृतीय स्थान पर फैजान रहे। जूनियर में प्रथम अमायरा, द्वितीय अस्मित, तृतीय स्थान पर अंकित डीबी कू्र रहे। इस सब का चयन प्रतियोगिता के जज ऋषिराज ने किया। श्री ऋषिराज इंडियन हीप-होप 2020 क्वालीफाईड हुए थे। इस मौके पर विशेष सहयोगी मोहित शर्मा, काजल, सृष्टि, गौरव शर्मा, राखी, छवि, चमन, मोहन, अभिषेक, मनीश, रक्षा सिंह, कमल सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: