फरीदाबाद - हरियाणा के परिवहन मंत्री पं मूलचन्द शर्मा कल बल्लबगढ़ में कई तरह के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। जानकारी के मुताबिक निम्नलिखित चार कार्यकर्मो का शिलान्यास किया जाएगा।
(1) सुबह 10:00 बजे सूबेदार कॉलोनी में rmc रोड़ और शिवर लाइन के कार्य का शिलान्यास,
(2) सुबह 11:00 बजे सेक्टर 3 में हॉउस नं 494 के सामने बनने वाले तीन पार्कों का जीर्णोद्धार के कार्य का शिलान्यास,
(3) दोपहर 12 बजे सोहना रोड़ पुल से गुड़गांव कैनाल के साथ साथ सेक्टर 25 को जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले नए रोड़ के कार्य का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा करेंगे।
(4) इसके उपरांत सेक्टर 25 उद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नं 74 के आगे बनाई जाने वाली rmc रोड़ का शिलान्यास भी परिवहन मंत्री करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: