पंचकूला : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने आज सोनीपत के नजदीक सिंघु बॉर्डर पर तथाकथित निहंगों द्वारा 35 वर्षीय युवक की हत्या को निंदनीय कृत्य बताया । शांडिल्य ने कहा युवक के शव के पीछे पंजाब का माहौल खराब करने वाले खालिस्तानी कट्टरपंथी जरनैल सिंह भिंडरावाला का फ्लेक्स लगा हुआ दिखाई दिया । शांडिल्य ने इस मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज,गृह सचिव,डीजीपी पीके अग्रवाल,आईजी रोहतक रेंज,एसपी सोनीपत को पत्र लिख इस मामले में कार्रवाई की मांग की । शांडिल्य ने लिखे पत्र में कहा कि पिछले काफी समय से हरियाणा व देश के अन्य राज्यों में उस जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर,बैनर,साहित्य का कट्टरपंथी ताकतें इस्तेमाल कर हरियाणा सहित देश की एकता और अखंडता को खंडित कर देश का माहौल खंडित करने की फ़िराक में है l जिस जरनैल सिंह भिंडरावाले के बैनर,पोस्टर,चित्र,स्टीकर,फोटो लगे झंडे इस्तेमाल हो रहे है l यह वहीँ भिंडरावाला है जिसे भारतीय सेना ने मुकाबले में मौत के घाट उतारा और भारतीय सेना के कई जवान शहीद हुए थे l शांडिल्य ने कहा सिंघु बोर्डर पर जो 35 वर्षीय युवक का हाथ-पाँव काटकर लटका दिया गया और जिसकी जिम्मेवारी कुछ तथाकथित निहंग ले रहे है जिससे संविधान व कानून की धज्जियां उड़ती दिख रही है ।
वीरेश शांडिल्य ने कहा लगातार किसान आन्दोलन में जरनैल सिंह भिंडरावाला के फोटो लगे झंडे,बैनर,पोस्टर,स्टीकर इस्तेमाल हो रहे है l यह हरियाणा सहित देश में कट्टरपंथी ताकतों,खालिस्तानी ताकतों द्वारा आतंकवाद फैलाने की साजिश है l इससे पहले भी पटियाला में सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का तथाकथित निहंगो ने हाथ काट दिया था l उन्हकने कहा देश को आज सिंघु बोर्डर की घटना ने झिंझोड़ कर रख दिया l निहंगो द्वारा भिंडरावाले के बोर्ड लगाकर दहशत डाली जा रही है l जंगल राज बनाने की साजिश रची जा रही है । एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा इससे पहले भी 2008 में जब जरनैल सिंह भिंडरावाला का साहित्य पंजाब में बिक रहा था उस वक्त भी उनके एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी l जिसपर पंजाब के डीजीपी को मेरी जनहित याचिका पर कारवाई के आदेश दिए थे l
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने लिखे पत्र में कहा कि तुरंत सिंघु बोर्डर की घटना पर संज्ञान लिया जाए और जो निहंग दहशत डाल रहे है उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए व सजा-ए-मौत दी जाए और जरनैल सिंह भिंडरावाला का साहित्य कहाँ छप रहा है झंडे,स्टीकर,टी-शर्ट कहाँ से आ रही है फ्लेक्स कहा से आ रहे है उन तमाम लोगों को हरियाणा सहित देश का माहौल व शांति खराब करने व देशद्रोह की धाराएं लगाकर गिरफ्तार किया जाए और उन तमाम मशीनों को सील किया जाए जहाँ से जरनैल सिंह भिंडरावाला की सामग्री छप रही है l और जिन गाडियो पर भिंडरावाले के बैनर,पोस्टर,झंडे लगे हों उनकी गाडिये स्थाई तौर पर कब्जे में लेकर गाडी के मालिक पर देशद्रोह का केस दर्ज हो l जिस जरनैल सिंह भिंडरावाले ने पंजाब में आतंकवाद फैलाया और भारतीय सेना के जवानों को मौत के घाट उतारा उसकी फोटो लगाने वालों के खिलाफ अब पुलिस को बड़ी मुहिम चलानी होगी l
एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा अगर उनके पत्र पर कार्रवाई न हुई तो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगा और इसके लिए हरियाणा सरकार को भी जिम्मेवार माना जाएगा वीरेश शांडिल्य ने कहा तुरंत आज सिंघु बोर्डर पर जो मौत का तांडव हुआ उसके बाद सिंघु बोर्डर खाली करवाया जाए और किसान संगठनों को भी जरनैल सिंह भिंडरावाला के खिलाफ मुहिम छेड़नी होगी क्योंकि राष्ट्र की सुरक्षा से बड़ा कुछ नहीं है l
Post A Comment:
0 comments: