Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे, फरीदाबाद वालों का भी होगा फायदा

Delhi-Mumbai-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- फरीदाबाद - सड़क मार्ग से मुंबई जाने में फ़िलहाल जनता का तेल निकल जाता है और 1450 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 30 घंटे लग जाते हैं लेकिन डेढ़ साल बाद ऐसा नहीं होगा। ये दूरी 20 घंटे से भी बहुत कम समय में आराम से तय की जा सकेगी। 2023 से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाहन चलने शुरू हो जायेंगे और 100 किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी और मुंबई 1350 किलोमीटर  किलोमीटर ही रह जाएगा। बड़ी बात ये है कि ये एक्सप्रेस वे जेवर एयरपोर्ट से भी जुड़ेगा और फरीदाबाद की जनता को भी इसका लाभ मिलेगा। आगरा एक्सप्रेस वे की दूरी मात्र कुछ मिनटों की हो जाएगी। वर्तमान में 350 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे का काम पूरा कर लिया गया है और 825 किलोमीटर पर कार्य प्रगति पर है।

अब  दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली गई है। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट को एक और कनेक्टिविटी मिल जाएगी। बल्लभगढ़ से जेवर तक 31 किलोमीटर हाईवे बनाया जाएगा जिसमें 24 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में और 7 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में होगा। एनएचएआई ने हरियाणा के हिस्से की जमीन खरीदने की सहमति दे दी है जबकि उत्तर प्रदेश अपने हिस्से की जमीन खरीदकर देगा। आधा खर्च हरियाणा और आधा खर्च यूपी सरकार उठाएगी। फिलहाल फरीदाबाद की जनता को पलवल होकर  आगरा एक्सप्रेस वे पर जाना होता है। डेढ़ घंटे लग जाते हैं लेकिन प्रस्तावित एक्सप्रेस वे  शुरू होने के बाद ये दूरी लगभग 30 मिनट की हो जाएगी।  



फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: