Faridabad- आज स्वत्रंता दिवस के मौके पर भारत कॉलोनी के पक्षी चौक फरीदाबाद पर बतौर मुख्यथिति राजेश खटाना एडवोकेट कोोप्टेड मेंबर पंजाब एंड हरियाणा बार कौंसिल और नरेश नंबरदार पार्षद ने झंडा फहराया और सभी लोगो को इस आज़ादी के महान पर्व की सुभकामनाए दी.राजेश खटाना ने उन्हें वहाँ आमंत्रित करने और मान सम्मान देने के लिए आयोजक दीपक व् विनोद चौधरी का दिल से आभार प्रकट किया।
एडवोकेट खटाना ने वहाँ उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाँ की हमें आज़ादी के उन महान नायकों को हमेशा याद रखना चाइए जिन्होंने अपनी जान का बलिदान देकर हमें ये आज़ादी दी है आज कि हमारी युवा पीढ़ी को आज़ादी के महान नायकों के जीवन से प्रेरणा लेनी ज़रूरी है आज़ादी का ये पर्व देश का सबसे बड़ा पर्व है इस दिन देश कर हर हिंदुस्तानी को संकल्प लेना चाइए की हम सभी लोग अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए मिल कर काम करेंगे व देश में इस समय मौजूद कुरीतियो जेसे नशा ,भ्रूण हत्या धार्मिक लड़ाई को जड़ से मिटायेंगे और आपसी भाई चारा प्रेम का एक खुशहाल गाँधी जी के सपनो का भारत बनाएँगे।
Post A Comment:
0 comments: