नई दिल्ली- तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए और अब अपने ही रिकार्ड को तोड़ पेट्रोल 112 के पार पहुँच गया है। राजस्थान के गंगाननगर में पेट्रोल लगभग 113 रूपये प्रति लीटर पहुँच गया।लगभग 30 पैसे दाम बढ़ाये गए हैं, दिल्ली में जहां एक लीटर डीजल की कीमत आज 89.87 है तो वहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये है। मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत आज 97.45 रुपये है, एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत आज 93.02 रुपये है तो वहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.08 रुपये है। चेन्नई में एक लीटर डीजल की कीमत 94.39 रुपये है तो वहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये है।
लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस पूरे देश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। हरियाणा के फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि है भगवान, मोदी पेट्रोल से बचाओ!
आपदा में अवसर बना रही सरकार
जनता महंगाई से कर रही हाहाकार
है भगवान, मोदी पेट्रोल से बचाओ!
— Lakhan Singla INC (@LakhanSinglaINC) July 17, 2021
आपदा में अवसर बना रही सरकार
जनता महंगाई से कर रही हाहाकार#lakhansingla@BhupinderSHooda @ghulamnazad @kumari_selja @VivekBansal72 @DeependerSHooda @INCIndia pic.twitter.com/gnridWeNJx
 
 
 
 

 

 
Post A Comment:
0 comments: