फरीदाबाद- काफी धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल के बाद फरीदाबाद के हार्डवेयर से प्याली चौक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन कछुए की रफ़्तार से काम चल रहा है अभी तक एक साइड का रोड भी नहीं बना. एक साइड की सड़क पर आवागमन जारी है जिस पर गड्ढे ही गड्ढे हैं और जाम लगा रहता है। गड्ढो के कारण दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं और अगर असली वाला मानसून आ गया जो अभी फरीदाबाद नहीं पहुंचा है तो हालात और खराब हो जाएंगे क्यू कि गड्ढे काफी बड़े -बड़े हैं।
इस सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण आज एक भुस की ट्रॉली पलट गई और बड़ा।हादसा होते होते बचा। आज फिर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवा घायल होने से बचे। कहा जा रहा है कि ।निगम की बड़ी लापरवाही से सडक का निर्माण कार्य कई दिनों से बंद है बन्द। सडक के गड्डे भी नही भरे गये।जबकि पिछ्ले हफ्ते मंत्री मूलचंद शर्मा जी ने भी वधवा XEN को फोन पर गड्डे भरने के आदेश दिये थे सडक निर्माण जल्द करने की बात कही थी पर निगम अधिकारीयों पर कोई असर नही। कुछ लोगों का कहना है कि लगता है दुबारा से करना पडेगा धरना प्रदर्शन। क्यू कि कई हजार लोग इस सड़क से आते जाते हैं। एयरफोर्स स्टेशन तक भी यही रोड जाता है।
Post A Comment:
0 comments: