Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पार्षद गिरफ्तारी- निगम युनियन और पार्षदों की DC संग बैठक ख़त्म, 28 की तरफ बढे पार्षद

Faridabad-Latest-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद - पार्षद जयवीर  खटाना को कल एक मामले में फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में कल रात्रि लगभग 11  नगर निगम के तमाम पार्षदों ने निगमायुक्त का घेराव किया था जिसके बाद आज सुबह जिला उपायुक्त यशपाल के निवास स्थान पर पार्षदों और नगर निगम युनियन के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया और मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। जानकारी मिल रही है कि बैठक समाप्त हो गई है और मामला कुछ हद तक सुलझ भी गया है।  फिलहाल सभी पार्षद सेक्टर 28 की तरफ जा रहे हैं और वहाँ से नगर निगम मुख्यालय जायेंगे। 
बता दें कि हाल में पानी की समस्या को लेकर सैकड़ों लोगों ने सेक्टर 25 जलघर का घेराव किया था। निगम यूनियनों का आरोप है कि  वार्ड नंबर 3 के पार्षद जयवीर खटाना और उनके पिता धर्मवीर खटाना द्वारा एक्सईन मदनलाल व ज्ञान प्रकाश वधवा के साथ की गई मारपीट, गाली गलौज की थी। नाराज नगर निगम के कर्मचारियों ने हड़ताल कर तीनों जोनों के कार्यालयों में कामकाज ठप्प रखा साथ ही फील्ड में सफाई, सीवर, मेंटेनेंस, बागवानी सहित सभी कार्य बंद  कर 6 हजार कर्मचारी  हड़ताल पर रहे।

 नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा व म्यूनिसपल ईम्पलाइज फेडरेशन तथा इंजीनियरिंग एसोसिएशन का ऐलान आज  भी पूर्णतया हड़ताल की चेतावनी दी थी और पार्षद की  गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे जिसके बाद कल शाम पार्षद जयवीर खटाना को  गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी से नाराज पार्षद कल से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज की बैठक इसी सिलसिले में थी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: