Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

प्राइवेट स्कूल लाभ में होते हुए भी वसूलते हैं मनमानी फीस,आरटीआई से हुआ खुलासा

school-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद- हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि  प्राइवेट स्कूल प्रबंधक खासकर सीबीएसई वाले लाभ में होते हुए भी प्रतिवर्ष ट्यूशन फीस व अन्य फंडों में वृद्धि करके अभिभावकों से मनमानी फीस वसूलते हैं। मंच ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधक पेरेंट्स से वसूली गई फीस का इस्तेमाल अपने निजी खर्चो व अपने अन्य संस्थानों पर खर्च करते हैं। मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा व प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि मंच की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आरटीआई लगाकर सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड के उन सभी प्राइवेट स्कूलों की सूची मांगी थी जिन्होंने पिछले 3 सालों में बैलेंस शीट के साथ फार्म 6 जमा कराया है। मिली जानकारी के अनुसार निर्धारित अवधि 31मार्च 2021 तक सीबीएसई के150 स्कूलों में से सिर्फ 88 ने फार्म 6 जमा कराया है जिसमें से 44 ने बैलेंस शीट नहीं लगाई है। उसी प्रकार हरियाणा बोर्ड के 350 स्कूलों में से सिर्फ 20 स्कूलों ने फॉर्म 6 जमा कराया है उसमें से भी 10 ने बैलेंस शीट नहीं लगाई है।

मंच ने अलग से सीबीएसई के 36 स्कूलों द्वारा पिछले 3 सालों में बैलेंस शीट के साथ जमा कराए गए फार्म 6 की फोटोकॉपी भी मांगी थी जिसमें से डीएवी14,37 व बल्लभगढ़, टैगोर, सेंट एंथोनी, एमवीएन 17 व अरावली, एपीजे, मॉडर्नडीपीएस, होली चाइल्ड, एडी स्कूल, अग्रवाल बल्लमगढ़,     डीपीएस19, 81 व बल्लमगढ़, सेंटथॉमस, तक्षशिला, आईसर, मानव रचना, मॉर्डन 17 आदि का आधी अधूरी बैलेंस शीट के साथ फार्म 6 प्राप्त हुआ है। शेष स्कूल ग्रैंड कोलंबस, डीएवी 49 व एनआईटी 3, अग्रवाल 3, रेयान, श्री राम, फरीदाबाद मॉडल स्कूल, हरमनगेमिंनर,विद्यासागर,     गोल्ड फील्ड16 ने फार्म 6 व बैलेंस शीट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा ही नहीं कराई है। मंच ने उपलब्ध बैलेंस शीट की जांच व पड़ताल मंच के वरिष्ठ सलाहकार सतीश मित्तल सीए से कराई है। जांच से पता चला है कि स्कूल प्रबंधकों ने लमसम आमदनी दिखाई है,ट्यूशन फीस के अलावा अन्य जिन गैर कानूनी फंडों में फीस वसूली गई है उन फंडों का नाम और उनमें वसूली गई फीस का जिक्र नहीं किया गया है। इसी प्रकार खर्चों में कई फालतू मदों जैसे एडवरटाइजमेंट, लीगल, एनुअल फंक्शन, किताब कॉपी बेचने, वेलफेयर मनोरंजन, डोनेशन, दिवाली खर्चा, टूर एंड ट्रैवल, प्लॉट व जमीन खरीदने आदि पर लाखों खर्चा दिखाया है। जो पूरी तरह से गैरकानूनी है। इसके अलावा आमदनी व खर्चा बराबर करने के लिए जो पैसा लाखों में लाभ के रूप में बचा उसे अदर खर्चों पर दिखा दिया गया है। यह बात भी पकड़ में आई है कि लाभ के पैसे को अपने अन्य संस्थानों में ट्रांसफर किया गया है। जितने अध्यापक व कर्मचारियों के नाम व उनको दी गई सैलरी दिखाई हैं उसमें भी हेराफेरी की गई है। बिना कार्यरत अध्यापक व कर्मचारियों के नाम दर्शाए गए हैं। जितनी तनखा उनके नाम के आगे दिखाई गई है वास्तव में वह उनको दी ही नहीं गई है।स्कूल प्रबंधकों ने साइन पूरी तनख्वाह पर कराये हैं जबकि दी उससे आधी है। स्कूल की शिक्षण सोसायटी के चेयरमैन,एमडी,प्रबंधक , व उनकी धर्मपत्नी आदि ने प्रति महीने 5 लाख से ज्यादा तनखा ली है जबकि वे स्कूल से कोई भी पैसा लेने के हकदार नहीं होते हैं। मंच का आरोप है कि स्कूल प्रबंधकों ने जानबूझकर फॉर्म 6 के साथ बैलेंस शीट जमा नहीं कराई है और  जिन्होंने जमा भी कराई है तो उसमें काफी हेरा फेरी की गई है। 

मंच ने उदाहरण के रूप में बताया है कि डीएवी 37 की बैलेंस शीट में 2017-18 में 4 करोड़ व 2018-19 में दो करोड़ 31 लाख की बचत दिखाई गई है उसके बावजूद भी इस स्कूल ने आगे फीस बढ़ाई व डेवलपमेंट फंड के रूप में लाखों रुपए अभिभावकों से वसूले। इसी प्रकार डीएवी 14 ने फीस व सेल्स के रूप में 37 करोड़ से ज्यादा पैसे आमदनी में दिखाए हैं किन-किन फंडों में व किस-किस मदों में सेल्स करके आमदनी की उसको नहीं बताया है। इसी प्रकार आमदनी व खर्च को पूरा करने के लिए असिस्टेंस  के रूप में 17-18 में 1करोड़ 90 लाख, 18-19 में तीन करोड़ से ज्यादा खर्चा दिखाया गया है। किस रूप से और किन मदों में यह खर्चा हुआ स्कूल ने यह नहीं बताया है। इसके अलावा 14 करोड़ 60 लाख की बैंक में एफडी दिखाई गई है। फिर भी यह स्कूल कहता है कि वह घाटे में है। मंच के प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा ने कहा है कि  डीपीएस, ग्रैंड कोलंबस, मॉडर्न डीपीएस, जीवा, मानव रचना आदि सभी स्कूलों ने भी ऐसा ही काम कर रखा है इनकी भी बैलेंस शीट प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। मंच का लीगल व ऑडिट सैल सभी बैलेंस शीट का बारीकी से अध्ययन कर रहा है। जांच पड़ताल हो जाने के बाद सबसे पहले हरियाणा सरकार से मांग की जाएगी कि इन सभी स्कूलों के साथ साथ फरीदाबाद के अन्य सभी प्राइवेट स्कूलों के पिछले 5 साल के खातों की,आमदनी व खर्च की जांच सीएजी से कराई जाए। मांग पूरी ना होने पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का सहारा लिया जाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: