Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पेट्रोल-डीजल मूल्यावृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने पेट्रोल पम्प पर किया विरोध प्रदर्शन

Protest-Of-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद। कांग्रेस पार्टी द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर देशभर में किए गए धरने प्रदर्शन के आह्वान पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने भी सोहना रोड स्थित तेवतिया पेट्रोल पम्प पर विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार की महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर मुख्य रूप से एनआईटी के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना, ओबीसी सैल की नेशनल ज्वाइंट कार्डिनेटर रंजना सिंह, अनीशपाल, जमील मलिक, आरके गोयल, राजकुमार यादव, अहसान कुरैशी, राममेहर चौधरी, हिमांशु, इकबाल कुरैशी, सतपाल, सोनू सलूजा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विधायक नीरज शर्मा व चेयरमैन ललित भड़ाना ने संयुक्त रूप से कहा कि एक तरफ लोग अभी कोरोना महामारी के दौरान हुई मंदी के दौर से ऊबर भी नहीं पाए है और ऐसे में प्रतिदिन पेट्रोलियम पदार्थाे में हो रही मूल्यावृद्धि ने गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार की कमर तोडऩी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और लोगों को राहत देने के बजाए उन महंगाई का अतिरिक्त बोझ लाद रही है। कोरोना महामारी के इस दौर में जहां आम जनता आर्थिक मंदी व बेरोजगारी से त्रस्त है, ऐसे में पेट्रोल व डीजल की कीमतों का बढऩा एक तरह से उनकी जेबों पर डाका डालने के समान है, सत्ता में बैठे भाजपा मंत्री व विधायक इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा, सरकार बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने के चक्कर में देश की जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देशों में पेट्रोलियम पदार्थाे की कीमतें भारत की तुलना में बहुत कम है, क्या यही था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अच्छे दिनों का वायदा? आज की परिस्थितियों में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतें देश की जनता के लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रही है क्योंकि पेट्रोलियम के बढ़ते दामों का असर खाद्य वस्तुओं के अलावा ट्रांसपोर्ट आदि पर भी पड़ता है, जिसका खमियाजा गरीब जनता को उठाना पड़ रहा है। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में जल्द कटौती किए जाने की मांग की।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: