फरीदाबाद- कल निर्जला एकादशी पर शहर के सैकड़ों जगहों पर लोगो ने मीठे जल का वितरण किया। युवा समाजसेवी आनंद ने राजीव कालोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर ठंडे शीतल जल को वितरित कर लोगों की प्यास बुझाने की कोशिश की।।
आनंद के पिता जी ने बताया की ,आपके बच्चों में संस्कार जब तक नहीं आएंगे जब तक आप उन्हें बताएंगे। असलियत में उनको वह संस्कार तब आएंगे जब उन्हें आप करके दिखाएंगे और उनसे कराएंगे। क्योंकि बच्चे देख कर ही करना सीखते हैं निर्जला एकादशी के पावन दिन पर लोगों को ठंडाई पिलाकर गर्मी से कुछ राहत दिलाने की कोशिश करी।
Post A Comment:
0 comments: