Faridabad- साम्राज्यवादी शक्तियों के विरुद्ध सदैव संघर्षरत रहकर अपने मेवाड़ राज्य की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने में सफल, स्वतंत्रता के उपासको के आराध्य एवं प्रेरणा स्रोत, परम पूज्य वीर शिरोमणि "महाराणा प्रताप जी" की जयंती पर आज गाँव काैराली में महाराणा प्रताप की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प भेंट करके उनको याद किया साथ ही साथ इस मौक़े पर दबाव में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवाएँ भी वितरण की इस मौक़े पर मुख्य रूप से करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव विनय भाटी देवी मेंबर िबरम भाटी जगपाल भाटी रूपेश मेंबर लोग मौजूद थे।
फरीदाबाद के गाँव काैराली में मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती
Maharana-Pratap-Jayanti-News


Post A Comment:
0 comments: