Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद पुलिस के सहयोग से 128 वरिष्ठ नागरिकों का किया गया टीकाकरण

Faridabad-Police-Camp
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद: आज दिनांक 08 मई को फरीदाबाद पुलिस आयुक्त  ओपी सिंह के दिशा-निर्देश व् पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन के मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिक सेल के की सहयता से  कोरोना महामारी को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य हित में कार्य करते हुए कोरोनावायरस टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित यह शिविर वरिष्ठ नागरिक सेल, वरिष्ठ नागरिक सर्वोच्च कमेटी, दक्ष फाउंडेशन व्  वरिष्ठ नागरिक क्लब सेक्टर-21ए के सहयोग से होमर्टन ग्रामर स्कूल में आयोजित किया गया।

वरिष्ठ नागरिक सर्वोच्च कमेटी के अध्यक्ष डॉ अर्पित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिति में वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| वरिष्ठ नागरिकों को हस्पतालों में जाकर टीकाकरण करवाने के लिए लम्बे समय तक इन्तजार करना पड़ता है| 

बुजुर्ग नागरिक लम्बे समय तक खड़े नहीं रह सकते परन्तु लम्बी लाइनों के चलते उन्हें घंटों तक इंतजार करना पड़ता है जिसकी वजह से उनके सवास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है| इसी को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत के लिए इस टीकाकरण शिविर का आयोजन करवाया गया है| इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ऋचा बत्रा की टीम द्वारा 128 वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया गया|

इस शिविर में वरिष्ठ नागरिक क्लब सेक्टर-21ए के प्रधान ब्रिगेडियर एन.एन.माथुर, वरिष्ठ नागरिक सर्वोच्च कमेटी से सुरेंद्र सिंह व् अशोक नेहरा, होमर्टन ग्रामर स्कूल के निदेशक श्री राजदीप  मुख्य रूप से मौजूद थे।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: