नई दिल्ली - हरिद्वार में चल रहे कुम्भ मेले में भी कोरोना ने पांव पसार दिया और एक बड़े संत के निधन के साथ साथ कई साधू संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मेला अब भी जारी है जिसके बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात कर कुंभ मेला को समाप्त करने की अपील की है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि
मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी। @AvdheshanandG
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
खैर पीएम से भी अपील की जा रही है कि आज वो रैलियों में?
कुंभ रोकने का ढोंग मत कीजिए.अगर देश सेवा का भाव है तो आज अपना चुनाव प्रचार रोक दीजिये.निरंजनी अखाड़े के फैसले को आप अपना आग्रह बता रहे हैं जो कि सरासर झूठ है.थोड़ी भी दया बची हो तो जनता की जान की परवाह कीजिये.रैली वर्चुअल भी हो सकती है.सब अपने-अपने घर से सुन लेंगे.— Vivek (@ivivekmishraa) April 17, 2021
Post A Comment:
0 comments: