नई दिल्ली -देश में में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 93,249 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है। पिछले साल जैसे ही आंकड़े आने लगे हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन का ख़तरा फिर मडराने लगा है। ऐसे में जब कोरोना ने ऊंची छलांग लगाईं है तब एक भाजपा नेता का बयान हैरान कर देने वाला है। असम के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए अब मास्क लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य में यह वायरस अब नहीं हैं।
एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमको इकॉनमी को भी रिवाइव करना है। मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंगे? ब्यूटी पार्लर चलना भी जरूरी है। हम लोगों को बोल के रखे हुए हैं कि यह अंतरिम राहत है। जिस दिन मुझको लगेगा कोविड है उस दिन सबको मास्क पहनना पड़ेगा।
Post A Comment:
0 comments: