Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बिजली विभाग द्वारा लागू एसीडी की रोक पर माकपा ने किया विरोध प्रदर्शन   

ACD-Virodh-Bhiwani
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
भिवानी, 19 अप्रैल 2021,  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी भिवानी ने बिजली विभाग द्वारा एसीडी ( अग्रिम खपत जमानत राशी) योजना के विरोध में एक्शन कार्यालय भिवानी पर विरोध प्रदर्शन किया व बिजली मत्री रणजीत सिंह के नाम ज्ञापन भेजकर तुरन्त प्रभाव से इसे वापिस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता पार्टी नेता सज्जन सिंगला ने की।

इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए माकपा जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश व सचिव मण्डल सदस्य अनिल कुमार ने बताया की पहले नोटबंदी व जीएसटी ने आम आदमी की कमर तोड दी थी। अब  कोरोना के कारण लगे लोकडाउन के चलते गरीब आदमी के धंधे चौपट हो गए हैं। वही दूसरी ओर डीजल-पट्रोल व रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं वही इसके प्रभाव के चलते बस व रेल भाडो में बेतहासा बढौतरी हो गई है। महंगाई लगातार आसमान छु रही हैं। ऐसे समय में कोरोना की दूसरी लहर के चलते के कारण जहां गरीब आदमी का गुजर बसर मुश्किल हो गया था ऐसे समय में बिजली विभाग द्वारा एसीडी ( अग्रिम खपत जमानत राशी) लागू करके एक वर्ष में चार माह की अग्रिम राशी जोडकर बिल के साथ भेजने की योजना गरीब आदमी का कचूमर निकालने का कदम हैं।

आज के विरोध प्रदर्शन को माकपा नेता करतार ग्रेवाल, सुखदेव पालवास, सन्तोष देशवाल, सरोज श्योराण, रतन जिंदल, आजाद सिवाच, सुभाष कोशिक, मनोहर आलमपुर, बलबीर बजाड, दिलबाग ग्रेवाल, दिलबाग ढुल, रतन सिंह  बडेसरा, ओमप्रकाश घुसकानी, राजेन्द्र तंवर आदि ने सम्बोधित किया

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: